Free Fire Me Rank Kaise Badhaye सिर्फ 1 दिन में Grandmaster

0
free fire me rank kaise badhaye

Free fire me rank kaise badhaye: दोस्तों आप ने अक्सर अपने आसपास के बच्चों को या फिर अपने साथ के लोगों को फ्री फायर गेम के बारे में बात करते हुए सुना होगा। अक्सर फ्री फायर गेम खेलने वाले लोग अपने रैंक के बारे में ही बात करते हैं, और फ्री फायर वाले सभी लोग जल्द से जल्द अपनी रैंक बढ़ाना चाहते हैं। अगर आप भी फ्री फायर गेम के प्लेयर हैं और आप भी जल्द से जल्द अपनी रैंक बढ़ाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होगा। इस आर्टिकल के जरिए फ्री फायर गेम में जल्द से जल्द रैंक बढ़ाने वाले टिप्स और ट्रिक्स शेयर किए जाएंगे।

अगर आप भी फ्री फायर गेम में रैंक बढ़ाना चाहते है, और ऐसा करने के लिए कुछ टिप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल से जुड़े रहे।

फ्री फायर गेम में रैंक क्या होती है?

दोस्तो, अगर आप फ्री फायर गेम बहुत पहले से खेल रहे हैं, तो आपको पता ही होगा कि फ्री फायर में रैंक क्या होती है, अगर आप फ्री फायर गेम में नए हो तो मैं आपको बताना चाहता हूं फ्री फायर में रैंक मोड होता है, बैटल रोयल रैंक मोड और क्लेश स्क्वाड रैंक मोड, जैसे-जैसे आप इस गेम में बेहतर होते जाते हैं आपकी रैंक बढ़ती जाती है। क्लेश स्क्वाड मोड में आपकी रैंक तभी बढ़ेगी, जब आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उसी के साथ – साथ दूसरी टीम को हराएंगे। वही बैटल रॉयल मोड में आप लास्ट तक सरवाइव करके रैंक बढ़ा सकते हैं, इसी के साथ आप नीचे दिए हुए कुछ टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह टिप्स और ट्रिक्स आपको रैंक बढ़ाने में बहुत मदद करेंगे।

फ्री फायर में रैंक कैसे बढ़ाएं?

फ्री फायर गेम खेलने वाला हर व्यक्ति रैंक बढ़ाना चाहता है और जानना चाहता है की free fire me rank kaise badhaye, दोस्तों, फ्री फायर में रैंक को बढ़ाना इतना भी बहुत मुश्किल नहीं है, फिर भी बहुत से लोग रैंक नहीं बड़ा पाते हैं। नीचे कुछ ऐसे पॉइंट दिए गए हैं जो आपको फ्री फायर गेम में रैंक बढ़ाने की प्रक्रिया को आसानी से समझा देंगे और इन्हें पढ़ने के बाद आप भी फ्री फायर गेम में आसानी से अपनी रैंक बढ़ा पाएंगे –

1. अच्छा कैरेक्टर और कैरेक्टर स्किल्स चुने

अगर आप फ्री फायर गेम खेलते हैं तो आपको पता ही होगा कि इस गेम में 40 से भी ज्यादा कैरेक्टर है और इनमें से ज्यादातर कैरेक्टर की अपनी-अपनी खास स्किल्स है, अगर आप फ्री फायर गेम में जल्दी से रैंक बढ़ाना चाहते हैं तो आप को इसके लिए अच्छा कैरेक्टर और कैरेक्टर स्किल्स चुननी होंगी। आप अपने अनुसार किसी भी बेहतर कैरेक्टर को चुन सकते हैं। यदि आप फ्री फायर में सभी करैक्टर फ्री में लेने चाहते है, तो आप यहाँ पर क्लिक कर के ले सकते है।

2. खुले में ना घूमे

दोस्तों, अक्सर बहुत से लोग रैंक मोड मैं खुले मैं लैंडिंग करते है या फिर लैंडिंग करने के बाद खुले मैं घूमना शुरू कर देते है, अगर आप फ्री फायर गेम में रैंक बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसा नहीं करें। किसी सुरक्षित स्थान पर लैंडिंग करें और अच्छी लूट पाने के बाद ही बाहर निकले।

आपको यह भी पता होना चाहिए:

3. कवर में रहे

बहुत सी बार गेम खेलते समय कुछ प्लेयर रश करने की सोचते हैं, और वे कवर का इस्तेमाल नहीं करते है, अगर आप फ्री फायर गेम में रैंक बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐसा करने से बचना होगा, और जब भी दुश्मन पर अटैक करें तो कवर में रहे। ऐसा करने से आपके हारने के बहुत कम चांस होंगे। और यदि रश करना जरुरी हो, तब ग्लू वाल का इस्तेमाल करे, यदि आप सभी ग्लू वाल स्किन्स फ्री में लेने चाहते है, तो आप यहाँ क्लिक कर के ले सकते है।

4. सेफ जोन के अंदर रहे

फ्री फायर गेम में रैंक बढ़ाने के लिए बहुत से लोग सेफ जोन के बाहर चले जाते हैं, अगर आप पहले सेफ जोन में फस जाते हैं तो उस से निकलना आसान होता है लेकिन अगर आप जल्द से जल्द सेफ जोन के अंदर ना आए तो आप एलिमिनेट हो सकते हैं। रैंक बढ़ाने के लिए बेहतर यही होगा कि आप सेफ जोन के अंदर सुरक्षित स्थान में रहे। यहाँ पर फ्री फायर में सभी बंडल को फ्री में लेने के लिए रिडीम कोड्स दिए गए है यदि आप फ्री बंडल लाना चाहते है तो आप इन्हे एक बार देख सकते है।

फ्री फायर में रैंक बढ़ाने के फायदे

जब भी आप फ्री फायर गेम खेलते हैं तो आपने देखा होगा कि ज्यादातर प्लेयर रैंक बढ़ाते रहते हैं, आपके मन में भी कभी ना कभी यह सवाल आया होगा कि आखिर फ्री फायर में रैंक बढ़ाने का क्या फायदा है। फ्री फायर गेम मैं रैंक बढ़ाने के बहुत से फायदे हैं, अगर आप फ्री फायर गेम में बहुत अच्छी रैंक को पाते हैं तो इसके लिए आपको कुछ इनाम मिलता है और साथ ही साथ आप अपने फ्री फायर खेलने वाले दोस्तों के लिस्ट में पहले स्थान पर भी आ सकते हैं। इसी के साथ अगर आप बहुत अच्छा फ्री फायर खेलते हैं और आप ग्रैंडमास्टर रैंक में पहुंच जाते हैं तो आपको एक खास किस्म का Badge मिलता है। इस Badge से आपके साथ खेलने वाले लोगों को यह पता चलेगा कि आप बहुत अच्छा फ्री फायर गेम खेलते हैं।

रैंक बढ़ाने के नुकसान

दोस्तों, अब आप जान चुके है की फ्री फायर में रैंक बढ़ाने के फायदे क्या है, और हो सकता है इन फायदों को सुनकर आप भी फ्री फायर गेम में रैंक बढ़ाना चाहते हो। फ्री फायर गेम में रैंक बढ़ाने के फायदे तो है ही इसी के साथ रैंक बढ़ाने के कुछ नुकसान भी हैं। जैसे – जैसे आप फ्री फायर गेम में रैंक बढ़ाते जाते हैं तो गेम में कठिनाई बढ़ते रहती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके साथ खेलने वाले सभी अन्य प्लेयर की रैंक भी आप के समान ही होती है। यदि आप के साथ अगर बहुत अच्छे रैंक वाले खिलाडी मैच में है, तो आप बहुत जल्दी खेल में हार जायेगे, इससे आपकी रैंक बहुत तेजी से कम होगी, और फिर इसे बढ़ाने में बहुत ज्यादा समय लगेगा, इसी के कारण ज्यादातर लोग बहुत निराश होते हैं।

10 TIPS AND TRICKS TO BE A PRO IN FREE FIRE 

कुछ जरुरी प्रश्न –

फ्री फायर गेम में ग्रैंड मास्टर रैंक में कैसे पहुंचे?

फ्री फायर गेम में ग्रैंडमास्टर रैंक में पहुंचना बहुत आसान तो नहीं है लेकिन आप कुछ ट्रिक्स और टिप्स का इस्तेमाल करके आसानी से ग्रैंड मास्टर रैंक में पहुंच सकते हैं। इसके लिए आपको हर मैच में लास्ट तक सरवाइव करना होगा, अगर आप कुछ गेम में लगातार जल्दी आउट हो रहे हैं तो आपको कुछ समय का ब्रेक लेकर फिर से गेम खेलना चाहिए।

फ्री फायर गेम में रैंक बढ़ाने के लिए सबसे बेहतर जगह कौन सी है?

दोस्तों अक्सर लोग फ्री फायर गेम में रैंक बढ़ाने के लिए बेहतर जगह को ढूंढते रहते हैं, वैसे तो फ्री फायर गेम में बहुत से ऐसे जगह है जहां पर आप आसानी से छुपकर रैंक पुश कर सकते हैं लेकिन आपको ऐसी जगह ढूंढने चाहिए जहां लास्ट तक जॉन का कोई खतरा ना हो और साथ ही साथ वह जगह सुरक्षित भी होनी चाहिए। अगर आप ऐसी जगह को ढूंढ लेते हैं तो वह जगह रैंक बढ़ाने के लिए सबसे बेहतर होगी।

फ्री फायर गेम में जल्दी से लेवल अप कैसे करें?

फ्री फायर गेम में जल्दी से लेवल बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा गेम खेलेंगे होंगे इसी के साथ अगर आपके पास Expense कार्ड है तो आप इसका इस्तेमाल कर के और भी आसानी से लेवल अप कर सकते है ।

निष्कर्ष –

यह आर्टिकल उन सभी लोगो के लिए बहुत ही खास है जो फ्री फायर गेम में रैंक नहीं बड़ा पाते, इस आर्टिकल के जरिये हमने बहुत ही सरल भाषा में फ्री फायर गेम में रैंक बढ़ाने के तरीकों के बारे में जाना। मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल को समझने में कोई भी कठिनाई नहीं हुई होगी और अगर आप इस आर्टिकल से जुड़े अपने विचार रखना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके कमेंट हमें और भी अच्छा है कंटेंट बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। यदि आप फ्री फायर में Unlimited डायमंड्स Free में लेना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर सकते है, और बुल्कुल फ्री में 1000 डायमंड्स ले सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here