दोस्तों फ्री फायर गेम एक शानदार गेम यह तो आप जानते ही होंगे, लेकिन दोस्तों फ्री फायर गेम में बहुत सी बार हमें बहुत सी चीजों को खोलने के लिए डायमंड का इस्तेमाल करना पड़ता है। फ्री फायर गेम में डायमंड प्राप्त करने के लिए हमें फ्री फायर गेम में टॉप अप करना पड़ता है। फ्री फायर गेम में टॉप अप करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से ज्यादातर लोग पेटीएम का इस्तेमाल करके इस गेम में टॉप अप करते हैं।
दोस्तों हालांकि सभी फ्री फायर खेलने वाले लोगों पेटीएम का इस्तेमाल नहीं करते, दोस्तों अगर आप भी फ्री फायर गेम खेलते हैं और पेटीएम का इस्तेमाल नहीं करते तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है, इस आर्टिकल की सहायता से आप फ्री फायर गेम में बिना पेटीएम के टॉप अप करने की ट्रिक जान पाएंगे। इसके बाद आप भी बिलकुल आसानी से बिना पेटीएम के फ्री फायर गेम में टॉप अप कर पाएंगे।
Free Fire Me Top Up क्या है?
यदि आप फ्री फायर में अपने अकाउंट में हीरे खरीदते हो तो इस प्रकिया को डायमंड्स top-उप कहेगे। यदि आप गेम में एक डायमंड की खरीदते हो तो इससे top -up कहेगे। फ्री फायर गेम में आप बड़े आसानी से 10000 डायमंड्स तक top -up कर सकते है
बिना पेटीएम के फ्री फायर में टॉप अप करने के तरीके
वैसे तो फ्री फायर गेम में टॉप करने के हजारों तरीके हैं लेकिन अगर आप एक पेटीएम यूज़र नहीं है तो आप नीचे दिए हुए कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके बिना पेटीएम के भी फ्री फायर में टॉप अप कर सकते हैं।
पहला तरीका – सिम कार्ड के जरिए
दोस्तों अगर आप फ्री फायर खेल रहे हैं और बिना पेटीएम के टॉप अप करना चाहते हैं तो मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि ऐसा करने के लिए आपके मोबाइल में एक सिम कार्ड होना आवश्यक है और इसी के साथ आपके सिम कार्ड में टॉप अप के लिए पैसे होने भी आवश्यक हैं। इसके बाद आपके मोबाइल में प्ले स्टोर का होना भी जरूरी है। फ्री फायर मैं पेटीएम के बिना टॉप अप करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो कि नीचे दिए गए हैं।
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपना फ्री फायर गेम ओपन करना होगा।
स्टेप 2 – फ्री फायर को ओपन करने के बाद आपको टॉप अप या स्पेशल एयरड्राप के विकल्प पर जाना होगा।
स्टेप 3 – इसके बाद आपको नीचे कुछ अमाउंट दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 4 – इसके बाद आपको पेमेंट करने के बहुत से विकल्प दिखाई देंगे इनमें से आपको use (name of your sim card) billing विकल्प पर क्लिक करना होगा, उदाहरण के लिए अगर आप वोडाफोन का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके मोबाइल फोन में use VI billing विकल्प आएगा।
स्टेप 5 – इसके बाद आपको 1-tap buy का एक विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करके पेमेंट करनी है और इस विकल्प पर क्लिक के बाद थोड़ी देर तक प्रोसेसिंग होगी और फिर आपको payment successful का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
स्टेप 5 – इसके बाद आपको 1-tap buy का एक विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करके पेमेंट करनी है और इस विकल्प पर क्लिक के बाद थोड़ी देर तक प्रोसेसिंग होगी और फिर आपको payment successful का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा। और आपका top up बिना Paytm के हो जायेगा।
दूसरा तरीका – application के जरिये
दोस्तों फ्री फायर गेम में आप सिम कार्ड के साथ-साथ कुछ एप्लीकेशन की सहायता से भी टॉप अप कर सकते हैं। प्ले स्टोर में बहुत से ऐसे एप्लीकेशन में तीन की मदद से आप फ्री में टॉप अप कर सकते हैं ऐसी ही एक एप्लीकेशन का नाम है, Daily free diamonds guide for free। इस एप्लीकेशन का साइज लगभग 7 एमबी है और इस एप्लीकेशन को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
इस गेम की सहायता से टॉप अप करने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ओपन करना होगा।
स्टेप 2 – इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन में टास्क विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 – इसके बाद आपको टास्क की लिस्ट दिखाई देगी इनमें से आपको कुछ टास्क पूरे करने होंगे जिसके बाद आपको कुछ पॉइंट्स प्राप्त होंगे।
स्टेप 4 – यदि आप 20 पॉइंट्स तक इकट्ठा कर लेते है तो आप इन पोइट्स को रिडीम कर के बिना Paytm के १०० डायमंड्स टॉप उप कर सकते है
सूचन: यदि आप फ्री फायर में अनलिमिटेड डायमंड्स वाले अकाउंट के ID और password लेना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर के ले सकते है, और अनलिमिटेड डायमंड्स का उपयोग कर अपने मुख्य फ्री फायर खाते में कई सारे डायमंड्स गिफ्ट कर सकते है।
जरुरी प्रश्न –
आप तौर पर बिना Paytm के top up करने में सिर्फ 1 मिनट का समय लगता है, पर यदि आप एप्लीकेशन द्वारा करते है तो यह तुरंत हो जाता है, और सिम कार्ड वाली प्रक्रिया से top up करने पर २० सेकण्ड्स का वक़्त लगता है।
हां, यदि आपके फ़ोन में अनलिमिटेड डायमंड्स लेने जितना रिचार्ज हो तो आप बिना पेटम के अनलिमिटेड डायमंड्स ले सकते है, पर यदि आपको अनलिमिटेड या कई सारे डायमंड्स लेना है तो आप top-up वेब्सीटेस का उपयोग कर सकते है, ये तरीका आसान रहेगा।
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आप एक फ्री फायर प्लेयर हैं और आप एटीएम कार्ड के जरिए यदि फ्री फायर में टॉप अप नहीं कर पा रहे हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए बनाया गया है, वैसे बिना पेटम के Top -up करना काफी सरल है, आपको सिर्फ आपकी सिम कार्ड कंपनी की App डाउनलोड करना है, और इस App का इस्तेमाल कर के आप अपने फ़ोन में उपलब्ध रिचार्ज या कहे बैलेंस की मदत से बिना पेटम के टॉप उप कर सकते है। दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप को इस आर्टिकल में बताई गई फ्री फायर में बिना पेटीएम के टॉप अप करने की प्रक्रिया समझ में आई होगी, अगर अभी भी आपके मन कोई सवाल है, या आप इस आर्टिकल से जुड़े अपने विचार बताना चाहते हैं तो आप निचे कमेंट कर सकते हैं ।