Free Fire Me Free Bundle Kaise Le

0
free fire me free bundle kaise le

Free fire me free bundle kaise le: दोस्तों फ्री फायर गेम एक बैटल रॉयल गेम है, यह गेम 2017 में लॉन्च किया गया था। इस गेम में बहुत से बेहतरीन फीचर्स होने के कारण यह बहुत कम समय में पॉपुलर हो गया। दोस्तों वैसे तो फ्री फायर गेम में बहुत से अच्छे अच्छे फीचर्स हैं और इन्हीं फीचर्स के साथ इस गेम में प्लेयर्स आउटफिट भी बदल सकते हैं। अगर आप फ्री फायर गेम खेलते हैं तो आपको पता ही होगा कि फ्री फायर गेम में बहुत से कॉस्टयूम बंडल होते हैं और इन्हीं के साथ और भी ड्रेस होती हैं।

अगर आप फ्री फायर गेम खेलते हैं और आपके पास बहुत अच्छा ड्रेस कलेक्शन नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, इस आर्टिकल की सहायता से आप फ्री फायर गेम मैं फ्री बंडल लेने की प्रक्रिया जान पाएंगे और साथ ही साथ इसकी सहायता से आप भी अपना अच्छा ड्रेस कलेक्शन बना पाएंगे, तो जुड़े रहे इस आर्टिकल में।

फ्री फायफ्री फायर में बंडल क्या है?

अगर आप फ्री फायर गेम खेलते है और आप फ्री मैं बंडल लेना चाहते है तो इसके लिए आपको यह भी पता होना चाहिए की फ्री फायर मैं बण्डल क्या है। फ्री फायर गेम मैं प्लेयर्स के पास अपने प्लेयर को पहनाने के लिए बहुत से कपड़े होते है और इन्ही कपड़ो के पूरे सेट, जिसमें बाल, चस्मा, टीशर्ट, शर्ट, पैंट, और जूते हो उन्हें उस ड्रेस का बंडल कहा जाता है। दोस्तों, फ्री फायर गेम मैं बहुत से बंडल होते है जिन्हें अलग अलग श्रेणी मैं रखा जाता है। फ्री फायर गेम मे एक तो सामान्य बंडल होते है, और दूसरे रेयर बंडल होते है।

रेयर बंडल उन बंडल को कहा जाता है, जो फ्री फायर खेलने वाले बहुत कम प्लेयर के पास हो। दोस्तों अगर आप फ्री मैं बंडल लेना चाहते है तो मैं आपको बताना चाहता हूँ, की आप फ्री मैं रेयर बंडल नहीं पा सकते है। लेकिन जो बंडल गेम में नए आने वाले है, या जो बंडल नार्मल है, उन्हें आप फ्री में ले सकते है।

फ्री फायर मैं फ्री बंडल लेने के तरीके

फ्री फायर गेम में अगर आप फ्री बंडल लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आप बहुत से तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि इस आर्टिकल में आपको फ्री फायर गेम में फ्री बंडल लेने के सबसे बेहतर तरीकों के बारे में बताया जाएगा, यदि आप जानना चाहते है की free fire me free bundle kaise le तो निचे दिए गए तरीके ध्यान से पढ़े।

1. गिवअवे में भाग लेकर

अगर आप फ्री फायर गेम खेलते है और फ्री में बंडल पाना चाहता है तो उसके लिए गिवअवे का माध्यम सबसे बेहतर माना जाता है, गिवअवे का अर्थ होता है कि कोई व्यक्ति आपको फ्री में फ्री फायर गेम में कोई बंडल या कुछ और चीज दे। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन गिवअवे होते रहते हैं, आप आसानी से इनमे में भाग ले सकते हैं और अगर आपकी किस्मत अच्छी निकली तो आप ही फ्री फायर गेम में फ्री में बंडल प्राप्त कर सकते हैं।

आपको यह भी पता होना चाहिए:

2. नए इवेंट

फ्री फायर गेम एक लोकप्रिय गेम इसलिए भी है क्योंकि इस गेम में समय-समय पर नए – नए इवेंट चलाए जाते हैं, फ्री फायर में अलग-अलग इवेंट चलाए जाते हैं जिनमें इस गेम को खेलने वाले प्लेयर्स बहुत से उपहार पा सकते हैं। ऐसे ही बहुत बार फ्री फायर गेम में बहुत से इवेंट चलते हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से फ्री फायर में फ्री बंडल प्राप्त कर सकते हैं।

3. रिडीम कोड के जरिए

दोस्त, अगर आप फ्री फायर गेम में रिडीम कोड इस्तेमाल कर चुके हैं तो आपको पता ही होगा कि फ्री फायर की एक वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप रिडीम कोड का इस्तेमाल करके बहुत सी चीजें पा सकते हैं। बहुत सी बार बहुत से बड़े गेमर या अन्य लोग फ्री फायर प्लेयर्स को रिडीम कोड देते हैं जिनका इस्तेमाल करके वे अच्छे-अच्छे बंडल बिल्कुल फ्री में पा सकते हैं। यदि आप फ्री फायर में नए रिडीम कोड्स फ्री में लेने चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके ले सकते है।

4. स्टोर का इस्तेमाल करके

फ्री फायर गेम में स्टोर विकल्प भी मजबूत है, और इसका इस्तेमाल करके भी आप इस गेम में फ्री बंडल ले सकते हैं। बहुत सी बार फ्री फायर गेम में हमारे पास बहुत अलग-अलग प्रकार की चीजें इकट्ठा हो जाती है, इनमें से कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आप फ्री में बंडल पा सकते हैं। नीचे कुछ चीजों की लिस्ट दी गई है जिनको आप स्टोर में जाकर रिडीम कर फ्री फायर गेम में फ्री में बडल ले सकते हैं।

  • मेजिक क्यूब
  • फ्री फायर टोकन
  • रैंक टोकन
  • गोल्ड Coins

5. लकी रोयाल के जरिये

फ्री फायर गेम में लकी रॉयल फीचर भी देखने को मिलता है और इस फीचर का इस्तेमाल करके भी आप फ्री फायर गेम में फ्री में बंडल प्राप्त कर सकते हैं, लकी रॉयल के अंदर आपको अलग-अलग प्रकार के रॉयल देखने को मिलते हैं जिनमें से फ्री में बंडल लेने के लिए गोल्ड रॉयल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। गोल्ड रॉयल में समय पर नए-नए बंडल आते रहते हैं, आप गोल्ड रॉयल वाउचर का इस्तेमाल करके आसानी से फ्री में इन बंडलो को प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ कभी-कभी फ्री फायर गेम में प्लेयर्स को डायमंड लक रॉयल वाउचर भी मिलते हैं, अगर आपके पास बहुत सारे डायमंड रॉयल वाउचर इकट्ठा हो चुके हैं, तो आप इनका उपयोग करके डायमंड रॉयल के जरिए भी फ्री में बंडल ले सकते हैं।

कुछ जरुरी प्रश्न

फ्री फायर गेम मैं फ्री मैं बंडल कैसे ले?

अगर आप फ्री फायर गेम खेलते हैं और आप फ्री में बंडल लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप गिवअवे, इवेंट और मिशन, रिडीम कोड आदि चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी चीजों का इस्तेमाल करके आप बिना पैसे का इस्तेमाल किए भी फ्री फायर गेम में फ्री में बंडल ले सकते हैं।

फ्री फायर गेम मैं नंबर 1 बंडल कौन सा है?

दोस्तों, वैसे तो फ्री फायर गेम बहुत से बंडल है लेकिन इनमें से कुछ ऐसे बंडल होते हैं जो केवल कुछ लोगों के पास होते हैं। उसी के कारण इन्हें बेस्ट बंडल भी कहा जाता है। दोस्तों फ्री फायर गेम में नंबर वन बंडल का पता लगा पाना बहुत मुश्किल है, और इस गेम में Hip hop bundle, क्रिमिनल बंडल, और गैलेक्सी डाइनो बंडल बहुत ज्यादा पॉपुलर बंडल है।

क्या ग्रीन क्रिमिनल बंडल एक रेयर बंडल है?

कुछ समय पहले तक ग्रीन क्रिमिनल बंडल को सबसे ज्यादा रेयर बंडल माना जाता था लेकिन फ्री फायर गेम में कुछ समय पहले एक इवेंट आया जिसके चलते बहुत से लोगों ने ग्रीन क्रिमिनल बंडल पा लिया, पहले केवल कुछ ही लोगों के पास ग्रीन क्रिमिनल बंडल था, और इसे ही सबसे ज्यादा रेयर बंडल कहा जाता था हालांकि अब ऐसा नहीं है। फ्री फायर खेलने वाले बहुत से लोगों के पास ग्रीन क्रिमिनल बंडल आ चुका है, और अब इस बंडल को रेयर बंडल नहीं कहा जा सकता।

निष्कर्ष

दोस्तों, अगर आप भी फ्री फायर गेम खेलते हैं, तो यह आर्टिकल आप के लिए ही बनाया गया है, इस आर्टिकल में फ्री फायर गेम में फ्री में बंडल लेने के सभी ऐसे तरीके बताए गए हैं जो कि असल में काम करते हैं। मैं आशा करता हूं, कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आप इस आर्टिकल से जुड़े अपने विचार रखना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप फ्री फायर में Unlimited डायमंड्स Free में लेना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर सकते है, और बुल्कुल फ्री में 1000 डायमंड्स ले सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here