दोस्तों, आज कल फ्री फायर गेम में हर कोई प्रो प्लेयर बनाना चाहता है और यदि आप के दुश्मनो में गोली चलने के स्किल्स अच्छे नहीं है तो आप कभी भी प्रो प्लेयर नहीं बन पाएंगे, वैसे प्रो प्लेयर बनने के लिए और भी कई सारे स्किल्स जरुरी होते है लेकिन सबसे मुख्य स्किल्स होती है दुश्मनो के सर पर गोली मारना यानि Headshot मारना। यदि आप दुश्मन को हेडशॉट मारते है तो फिर वह कुछ ही गोलियों में मारा जायेगा। यदि आप भी जानना चाहते है की free fire me headshot kaise mare तो आप बिलकुल सही लेख पर आये है इस लेख में आप सभी को पुरी जानकारी मिल जाएगी की फ्री फायर में हेडशॉट कैसे सटीक तरीके से लगाया जाता है।
हेडशॉट क्या है?
सबसे पहले जानते है की हेडशॉट क्या है, तो दोस्तों जब भी हम फ्री फायर गेम में किसी दुश्मन को मारने के लिए उस पर गोली चलते है, तो यदि हमारे द्वारा चलाई गई गोली यदि दुश्मन के सर पर जा कर लगती है तो इसे हेडशॉट कहेगे, और यदि गोली उसके शरीर पर लगती है तो इसे बॉडीशॉट कहेगे। अब जब भी हम दुश्मन पर गोलिया चलते है तो वो जाके दुश्मन के बॉडी को लगती है यदि हम सभी गोलिया उसके सर पर यानि हेडशॉट मारे तो वह सिर्फ दो – चार गोली में मर जायेगा और आप फ्री फायर गेम आसानी से जीत जायेगे।
यदि आपको हेडशॉट मारना है तो आपको केवल M1040, और M4A1 जैसी गन्स का उपयोग करना होगा क्युकी इन गन्स का रेकोईल काफी कम होता है जिसके कारण आपके हेडशॉट मारने की सम्भावन अधिक हो जाती है। और ये दोनों गन्स आपको फ्री फायर में कई सारे जगह पर मिल जायेगे। अगर आप इस लेख में बताई गई हेडशॉट सेटिंग्स का उपयोग करते तो सिर्फ इन्ही दो गन्स का उपयोग करे, तभी आप सही से हेडशॉट मारना सिख पाएंगे।
फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारे
फ्री फायर में हेडशॉट मारने के लिए आपको निचे दिए गए सेटिंग्स को अपने गेम में लागु करना होगा:
- सबसे पहले फ्री फायर गेम चालू करे और फिर आपको आपके गेम के मुख्य स्क्रीन के दाए कोने में सेटिंग्स का चिन्ह दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
- अब आपको सेटिंग्स में तीसरे नंबर पर कंट्रोल्स का ऑप्शन मिलेगा उस पर जाये और “क्विक वेपन स्विच” और “क्विक रीलोडिंग” इन दोनों विक्लपो को चालू करे और उसके बाद सेव सेटिंग्स पर क्लिक कर द।
- अब आपको तीसरे नंबर पर एक सेंसेटिविटी का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे और “जनरल” वाले सेटिंग को 40 कर दे और “रेड डॉट” वाली सेटिंग को 10 कर दे।
- उसके बाद “2X” और “4X” वाली दोनों सेटिंग्स को 60 पर सेट कर दे और उसके बाद एवं वाली सेंसेटिविटी को 0 पर सेट करे और सेव पर क्लिक कर दे।
- यदि आप इन सेटिंग्स लो लागु करने के बाद गेम चालू करते है तो आप तैयार है हेडशॉट मारने के लिए।
यदि आपका फ़ोन और गेम दोनों ही यदि अपने लेटेस्ट वर्शन पर अपडेट है तो यह सेटिंग्स बिलकुल सही से काम करेगी। यदि आप अच्छे नतीजे चाहते है तो पहले इन सेटिंग्स का उपयोग फ्री फायर के ट्रेनिंग ग्राउंड पर कर सकते है, यदि आप उत्तम तरीके से हेडशॉट मार लेते है तो आप इन्ही सेटिंग्स को फ्री फायर मैचेस में लागु कर सकते है। और यदि आप इन सेटिंग्स से हेडशॉट नहीं मार पा रहे है तो आप इसमें थोड़े से बदलाव कर सकते है, और अगर आप इन सेटिंग्स को लागु कर लगातार अभ्यास करते है तो ये सेटिंग्स सटीक हेडशॉट मारने में आपकी काफी मदत कर देगी।
यदि आप फ्री फायर में अनलिमिटेड डायमंड्स वाले एकाउंट्स के Number और पासवर्ड्स लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे, इन अकाउंट की मदत से आप अपने मुख्य फ्री फायर अकाउंट में कई सारे गन्स की स्किन्स भेज सकते है, और यदि आप गन की स्किन्स का उपयोग करते है तो हेडशॉट लगाना आसान हो जाता है।
कुछ जरुरी सवाल
यदि आप गेम को पहले से खेलते आ रहे है तो आप को सिर्फ सात दिन लगेंगे हेडशॉट मारने के तरीको को सिखने में और यदि आप लगातार कुछ घंटो तक अभ्यास करते है तो आप हेडशॉट मारना सिर्फ एक दिन में सिख जायेगे। वैसे आप फ्री फायर में क्लैश स्क्वाड मोड में हेडशॉट मारना काफी जल्दी सिख सकते है।
हेडशॉट मारने के लिए सबसे अच्छी सेटिंग्स सिर्फ सेंसेटिविटी को कस्टमाइज करना है, क्युकी गन्स का चलना आपके द्वारा सेट की गई सेंसेटिविटी पर निर्भर करता है, तो आप जितना उचित सेंसिटिविटी का चयन करोगे उतना ही हेडशॉट मारने के चान्सेस बड़ते जायेगे। में आपको सलाह दुगा की आप खुद देखे की किस सेटिंग्स पर आप सही से हेडशॉट लगा पा रहे है, ऐसा करने से आप जल्दी पता कर पाओगे की कोनसी सेटिंग्स आपके लिए बेस्ट है। वैसे फ्री फायर गेम में जो पहले से डिफ़ॉल्ट सेंसेटिविटी होती है वो भी हेडशॉट मारने में सही से काम करती है
अंतिम शब्द
दोस्तों आपको बस इस लेख में ऊपर दिए गए सेटिंग्स को अपने फ्री फायर गेम में लागु कर लेना है और उसके बाद आप हेडशॉट मारना सिख जायेगे। आप चाहे तो हेडशॉट सिखने के लिए फ्री फायर में सिर्फ स्निपर्स गन्स का उपयोग कर सकते है क्युकी स्निपर्स गन्स का डैमेज काफी अधिक होता है, और साथ में इन गन्स में पहले से स्कॉप लगा होता है जो आपको दुश्मन के सर पर निशाना लगाने में मदत करेगा। यदि आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है में आपको जवाब जरूर दुगा। और यदि आपको फ्री फायर फ्री में इलीट पास चाहिए तो आप यहाँ पर क्लिक कर ले सकते है, आपको इलीट पास के साथ में सभी इमोट्स भी फ्री में मिल जायेगे।