दोस्तो, आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन गेम खेलना ही पसंद कर रहे हैं, वैसे तो प्ले स्टोर और अन्य एप्लीकेशन स्टोर पर बहुत से ऑनलाइन गेम मौजूद है लेकिन ज्यादातर लोग फ्री फायर और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम खेलना पसंद कर रहे हैं। दोस्तों आप तो जानते ही होंगे कि पब्जी गेम टेंसेंट कंपनी द्वारा चलाया जा रहा था और अगस्त 2020 में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस गेम के समेत कुछ और चाइनीस एप्लीकेशन को भारत में बैन कर दिया गया था। जैसे ही पब्जी गेम बेन हुआ तो बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आया कि Free fire kis desh ka है
अगर आप एक फ्री फायर प्लेयर हैं और आप यह नहीं जानते कि फ्री फायर गेम किस देश का है तो आप बिल्कुल सही स्थान पर हैं, इस आर्टिकल में आपको बहुत सी जानकारियां मिलेंगी जिनमें से फ्री फायर गेम किस देश का है प्रमुख होगी और इसी के साथ आप इस गेम के निर्माताओं के बारे में और अधिक जान पाएंगे।
Free fire kis desh ka hai
अक्सर लोग इस बात में उलझे रहते हैं कि फ्री फायर गेम चाइना का है या फिर हम भारत का हालांकि कुछ लोग इस गेम को अमेरिका या जापान का भी बताते हैं, फ्री फायर गेम में बहुत सी चीजें जापानी कल्चर से मिलती जुलती है जिसके कारण अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या यह गेम जापानी है। दोस्तों अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि फ्री फायर गेम भारत, चीन, जापान, या फिर अमेरिका में निर्मित किया गया है तो आप बिल्कुल गलत है। फ्री फायर गेम सिंगापुर का गेम है। फ्री फायर गेम Garena कंपनी द्वारा चलाया जाता है और इस कंपनी का ओनर फॉरेस्ट ली को माना जाता है। गरीना का हेड क्वार्टर सिंगापुर में स्थित है।
Free fire का china के साथ क्या सम्बन्ध है
फ्री फायर गेम अधिकतर लोग चाइना का गेम इसलिए समझते हैं क्योंकि फ्री फायर गेम को चलाने वाली कंपनी Garena का चाइना की कुछ कंपनियों के साथ गहरा संबंध है। चीन की पॉपुलर गेमिंग कंपनी टेंसेंट के पास Garena कंपनी के लगभग 26% शेयर हैं, और फ्री फायर गेम के द्वारा होने वाले फायदे या घाटे चाइना की इस कंपनी से भी जुड़े हुए हैं। इसी के साथ गरीना या सी लिमिटेड कंपनी के मालिक फॉरेस्ट ली चीन में ही पले बढ़े हैं हालांकि फिलहाल वह सिंगापुर में बिजनेसमैन है।
आपको यह भी पता होना चाहिए:
- फ्री फायर में फ्री इलीट पास कैसे ले
- फ्री फायर में अपने आप हेडशॉट मारने वाले Apps
- फ्री फायर में फ्री में टॉप उप कैसे करे बिना Paytm के
Free fire गेम किसने बनाया है
दोस्तों, अक्सर हम अपना समय फ्री फायर गेम खेल कर ही निकालते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फ्री फायर गेम किसने बनाया होगा, जब भी फ्री फायर गेम को बनाने की बात मन में आती है तो आपको लगता होगा कि फ्री फायर गेम गरीना द्वारा बनाया गया है लेकिन ऐसा नहीं है। फ्री फायर गेम एक ऐसा बैटल रॉयल गेम है जिसे 111 डॉट स्टूडियोज के द्वारा बनाया गया है और यह गेम डेवलपिंग कंपनी वियतनाम की कंपनी है। फ्री फायर गेम को निर्मित करने के बाद इस कंपनी ने इस गेम को गरीना को भेजा और गरीना द्वारा इस गेम को अलग-अलग एप्लीकेशन स्टोर पर पब्लिश किया गया है। हालांकि जैसे-जैसे समय बढ़ता गया फ्री फायर गेम में और भी नई – नई चीजें छोड़ी गई और इसे और बेहतर बनाया गया है।
कुछ जरूरी प्रश्न –
दोस्तों, आपको यह तो पता ही होगा कि फ्री फायर गेम की पब्लिशिंग कंपनी Garena है और इसके मालिक फॉरेस्ट ली है, हालांकि आप फ्री फायर गेम के डायरेक्टर के बारे में नहीं जानते होंगे। फ्री फायर गेम के डायरेक्टर का नाम जॉनसन लिम है। जॉनसन लिम भी सिंगापुर में ही रहते हैं।
फ्री फायर गेम को बनाया तो वियतनाम में गया है लेकिन इस गेम को पब्लिश गरीना कंपनी द्वारा किया गया है जो कि सी लिमिटेड कंपनी के द्वारा ही बनाई गई एक गेम पब्लिशिंग कंपनी है। आप कह सकते हैं कि फ्री फायर गेम का निर्माण वियतनाम में हुआ है लेकिन यह गेम एक सिंगापुर का गेम है।
Garena और Tencent गेमिंग दो अलग-अलग कंपनियां है, यह दोनों ही कंपनियां मिलजुल कर काम करती हैं और गरीना में लगभग 25% हिस्सेदारी टेंसेंट गेमिंग की भी है हालांकि यह दोनों ही कंपनियां अलग-अलग देश की है। यह दोनों ही कंपनियां बैटल रॉयल गेम बनाते हैं लेकिन यह दोनों एक ही कंपनी नहीं है और ना ही यह किसी एक संगठन द्वारा बनाई गई दो कंपनियां है।
निष्कर्ष –
यह आर्टिकल फ्री फायर खेलने वाले लोगों तक कुछ सामान्य ज्ञान की चीज पहुंचाने के लिए बनाया गया है, अगर आप खुद को एक अच्छा फ्री फायर प्लेयर मानते हैं तो आपको इस आर्टिकल में बताई गई बातें पता होनी चाहिए। मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी समझ आई होगी। अगर आप इस आर्टिकल से जुड़े अपने सुझाव और शिकायत व्यक्त करना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मैं कमेंट कर सकते हैं। यदि आप फ्री फायर में Unlimited डायमंड्स Free में लेना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर सकते है, और बुल्कुल फ्री में 1000 डायमंड्स ले सकते है।