दोस्तों, Free fire Ki video आज कल काफी लोग देखना पसंद करते है, साथ ही कुछ लोग फ्री फायर गेम के वीडियो को कई सारे काम जैसे स्टेटस पर अपलोड करना, दोस्तों को भेजना, आदि के लिए डाउनलोड करना चाहते है, पर उन्हें सही तरीका नहीं पता होता है, की कैसे वे लोग फ्री फायर की वीडियो देख और डाउनलोड कर सकते है। आज के इस लेख मे आपको पूरी जानकारी मिल जायेगे की कैसे आप लोग बड़े आसानी के साथ सभी फ्री फायर के वायरल वीडियोस को देख सकते है। साथ ही आपको यह भी पता चल जायेगा की कैसे आप फ्री फायर की वीडियोस को लाइव or ऑनलाइन कैसे देख सकते है, तो दोस्तों यदि आप भी इन सब के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
Free fire क्या है?
दोस्तों, इस विषय पर आगे बढ़ने से पहले में आपको बता दू की फ्री फायर है क्या? असल में फ्री फायर एक बैटल रॉयल गेम है, जो की अब भारत में काफी ज्यादा popular हो चूका है, और हर कोई इस गेम का दीवाना है, वैसे इस गेम को खेलना आसान है, आपको एक जगह उतारा जाता है, फिर आपको लूट करनी होती है, और दूसरे बचे 49 खिलाड़ियों से लड़ना होता है, और यदि आप उन सभी खिलाड़ियों को हरा देते है तो आप गेम में जीत जाते है, यह गेम काफी मंनोरजक है इसलिए हर कोई इसे खेलना पसंद करता है।
जरुरी लेख:
Free Fire Ki Video कैसे देखे
दोस्तों, फ्री फायर की वीडियो को देखने के लिए कई सारे platforms उपलब्ध है, जैसे Instagram, Youtube, आदि, साथ की प्लेस्टोरे पर Free fire का App भी उपलब्ध है जिसका नाम Booyah है जिसके मदद से आप फ्री फायर की videos देख और डाउनलोड कर सकते है, विस्तार में जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को पढ़े।
YouTube की सहायता से देखें Free fire ki Video
यदि आप फ्री फायर गेम की वीडियो ऑनलाइन देखना चाहते है, तो इसके लिए आप YouTube का इस्तेमाल कर सकते है आपको सिर्फ YouTube की App को खोलना है जो की हर फ़ोन में पहले से ही इनस्टॉल रहता है, फिर आपको सर्च बार पर क्लिक कर के “Free fire gameplay videos” सर्च करना है और आपके सामने कई सारे फ्री फायर के videos आ जायेगे, जिन पर क्लिक कर के आप उन्हें देख सकते है, साथ ही आप YouTube से फ्री फायर गेम के वीडियोस देख कर इस गेम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, और नए – नए updates से जुड़े फैक्ट्स भी पता कर सकते है।
निचे कुछ फ्री फायर Youtubers के नाम दिए गए है जो फ्री फायर के वीडियोस अपलोड करते है, जिन्हे देख कर आप काफी कुछ सिख सकते है:
- Total Gaming – Channel link
- Badge 99 – Channel link
- PRO NATION – Channel link
- P.K. GAMERS – Channel link
- FF ANTARYAMI – Channel link
Instagram की सहायता से देखें Free fire ki Video
Instagram दूसरा ऐसे Platform है, जहा पर फ्री फायर गेम की videos सबसे ज्यादा अपलोड होती है। Instagram पर फ्री फायर की वीडियोस देखने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना होगा जो की काफी आसान है, फिर आपको फ्री फायर से जुड़े हुए Page और accounts को फॉलो करना होगा, फिर आपके Instagram के मुख्य पेज पर फ्री फायर की videos आना शुरू जो जायेगे। आप चाहे तो फ्री फायर से जुड़े हुए hashtags को भी फॉलो कर सकते है, ताकि आपको नए Videos का notification भी मिल सके।
यदि आप फ्री फायर की वीडियोस इंस्टाग्राम पर देखना चाहते है, तो आप फ्री फायर के Official Pages को निचे दिए गए लिंक से फॉलो कर सकते है।
- Free fire India Official – Page link
- Free fire Esports India – Page link
- Free Fire North America – Page link
Free fire ki Video डाउनलोड कैसे करे
फ्री फायर की वीडियो को डाउनलोड करना काफी आसान है, यदि आप YouTube पर देख रहे है, तो आप वीडियो के निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते है, और यदि आप Instagram पर अपलोड की गई वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है, तो आप नीच बताये गए स्टेप्स का पालन कर सकते हो।
- सबसे पहले यहाँ क्लिक कर के Instagram Video saver डाउनलोड करे।
- फिर, इंस्टाग्राम पे जो भी फ्री फायर की वीडियो आपको पसंद हो उसका लिंक कॉपी करे।
- लिंक कॉपी करने के लिए आप वीडियो के लेफ्ट साइड में दिए गए तीन बिंदु पर क्लिक कर के, कॉपी लिंक वाले ऑप्शन पर जा कर लिंक कॉपी कर सकते है।
- अब Instagram Video saver को खोले।
- Copy किये गए Video के लिंक को वहाँ पेस्ट करे।
- अब, फ्री फायर की वीडियो को आपके फ़ोन में save करने के लिए Download बटन पर क्लिक करे।
ध्यान दे: फ्री फायर की वीडियो Garena द्वारा copyrighted है, तो यदि आप इनका गलत उपयोग करते है, तो फ्री फायर आपके द्वारा बनाये गयी वीडियो को डिलीट कर सकता है वो भी बिना आपको सूचित किए । यदि आप फ्री फायर में फ्री डायमंड्स लेना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर के ले सकते है, आपको तुरंत 2000 हीरे मिल जायेगे।
Free fire ki Video को लाइव कैसे देखें
फ्री फायर की Videos को Online या कहे Live देखने का मजा ही कुछ और होता है, यदि आप फ्री फायर की Videos को लाइव देखना चाहते है, तो आप YouTube पर “Free fire live” सर्च कर के देख सकते है। फ्री फायर द्वारा बनया गया Booyah App Live stream के करना ही काफी जाना जाता है, इस App में फ्री फायर के कई सारे टॉप खिलाड़ी लाइव आ कर फ्री फायर खेलते है, साथ की इंडिया के टॉप फ्री फायर Youtubers भी इस App पर लाइव आते है। यदि आप फ्री फायर के बड़े players के gameplay को लाइव देखना चाहते है, तो आप इस Booyah App की मदत से देख सकते है।
BOOYAH App में फ्री फायर की लाइव Videos देखने के चरण:
- प्लेस्टोरे पर जा कर या फिर यहाँ क्लिक कर के BOOYAH एप्लीकेशन डाउनलोड करे।
- BOOYAH App को Open करे और मोबाइल नंबर का उपयोग कर के एक नया खाता बनाये।
- अब, इस APP में थोड़ा सा नीच की दिशा में स्क्रॉल करे और आपको “Live now” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- अब, इस समय जितने भी Streamers Live होंगे, वे आपके सामने आ जायगे, किसी एक को चुने।
- Streamer को select करने के बाद, उस के द्वारा जो भी वीडियो Live चल रही होगी वो खुल जाएगी।
इसके अलावा आप BOOYAH APP में फ्री फायर से जुड़े shorts Videos भी देख सकते है, और साथ ही फ्री डायमंड्स, और इलीट पास, आदि प्राप्त करने की जानकारी भी आपको इस अप्प मे मिल जाएगी। आप चाहे तो इस अप्प की मदत से फ्री रिडीम कोड्स भी ले सकते है। यह application फ्री फायर के सभी खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी एप्लीकेशन है।
FAQ:
यदि आप फ्री फायर का वीडियो बनाना चाहते है तो आप स्क्रीन recorder apps का उपयोग कर सकते है, आपको कई सारे स्क्रीन Recorder apps Playstore पर मिल जायेगे आप कोई भी एक चुन सकते है, और फ्री फायर की वीडियो को Edit करने के लिए Kinemaster APP का उपयोग कर सकते है। वैसे AJ Screen रिकॉर्डर APP फ्री फायर की वीडियो बनाने वाले APP के नाम से जाना जाता है, आप चाहे तो इसका भी उपयोग कर सकते है।
आप जिस भी फ्री फायर से जुड़े चैनल की नई वीडियो देखना चाहते है, आप उसे सब्सक्राइब कर के Notification bell को चालू कर सकते है, फिर आपको उस चैनल पर अपलोड होने वाली हर नई वीडियो का नोटिफिकेशन आपके फ़ोन पर मिल जायेगा।
यह सावल काफी बार पूछा जाता है, तो में आपको बता दू एक दिन में कम से कम इंटरनेट पर फ्री फायर से जुडी हुई दस हज़ार (10000) Videos अपलोड होती है, और इन पर Views लाखो में होते है, इंडिया में viral होने वाले Free fire Videos में सबसे ज्यादा Videos Total Gaming Youtube चैनल के है।
अंतिम शब्द:
Videos देख कर हम काफी कुछ फ्री फायर के बारे में जान सकते है, साथ ही हम Videos देख कर फ्री फायर गेम के Tips और tricks भी सिख सकते है। दोस्तों, फ्री फायर गेम के Videos को कैसे देखा जाता है, मेने इस विषय के बारे मे इस लेख में अच्छे तरीके से समझाने की कोशिश की है, और मुझे उम्मीद है, की आपको फ्री फायर की वीडियो को लाइव कैसे देखना और डाउनलोड करना है यह भी पता चल गया होगा।
Free Fire Ki Video को देख़ने के लिए आप निचे बताये गए तरीको का उपयोग कर सकते है:
- YouTube पर “FREE FIRE Videos ” सर्च कर के।
- Instagram पर फ्री फायर के pages और hashtags को फॉलो कर के।
- BOOYAH App सहायता से।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे, साथ ही यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट जरूर करे, में आपकी सहायता जरूर करुगा।