फ्री फायर का बाप कौन है? सभी जानकारी सबूत के साथ

0
फ्री फायर का बाप कौन है
फ्री फायर का बाप कौन है

free fire ka baap kaun hai: यदि आप भी इस विषय के बारे में जानना चाहते है तो यह लेख आप ही के लिए लिखा जा रहा है, आज कल देखा जा रहा है की कई सारे लोग इस सवाल पे अलग – अलग जवाब दे रहे है पर आप चिंता न करे क्युकी इस लेख को बढ़ने के बाद आपको फिर इस विषय के बारे में और नहीं सर्च करना पड़ेगा।

एक जमाना था जब ऑनलाइन गेम्स का नामोनिशान भी नहीं था, लेकिन आज के इस मॉडर्न दौर में और खासकर भारत में जिओ के आने के बाद ऑनलाइन गेम्स का क्रेज लोगो के बीच में बढ़ता ही जा रहा है। हमारे देश भारत में BGMI, Free Fire, और Call Of Duty यह तीन ऑनलाइन गेम्स काफी ज्यादा खेले जाते है बाकि और भी कई सारे सामान तरीके से खेले जाने वाले गेम्स है पर उन्हें इतना ज्यादा नहीं खेला जाता है जितना की इन तीनो गेम्स को खेला जाता है, अब इस कारण लोगो में मन में यह सवाल उत्पन होता है की कोनसा गेम किसका बाप है,और आज इस लेख में हम इस विषय के बारे में आपको विस्तृत जानकारी देने वाले है, तो ध्यान से जरूर पढियेगा।

फ्री फायर का बाप कौन है?

free fire ka baap kaun hai

जवाब जानने से पहले आपको इस सवाल को समझना होगा, फ्री फायर का बाप कौन है, का मतलब यह है की इस गेम से बेहतर गेम कोनसा है, जैसे – यदि सैमसंग कंपनी का कोई मोबाइल नोकिआ कंपनी से बेहतर है तो यह कहा जा सकता है की सैमसंग नोकिआ की बाप है, अब मुझे लगता है की आप इस सवाल को ठीक से समझ गए होंगे, यहाँ कुछ लोग इस सवाल का सही मतलब नहीं समझ पाए होंगे इसलिय यह बताना जरुरी था।

जैसे के आपने पहले जाना भारत में सबसे ज्यादा तीन बैटल रॉयल गेम्स खेले जाते है और उन तीनो का नाम भी आपने जाना। फ्री फायर के टक्कर में सिर्फ दो गेम्स है और वो BGMI और कॉल ऑफ़ ड्यूटी है। अब यह सभी खेल है तो बैटल रॉयल गेम्स पर सभी अपने अलग – अलग खासियत के लिए जाने जाते है, और हर एक गेम किसी न किसी का बाप है। फ्री फायर सबसे पहले 23 August 2017 को लॉन्च किया गया था और यह पहला गेम था जो बैटल रॉयल कॉन्सेप्ट को मोबाइल के लिए पहली बार लाया था फिर उसके बाद कॉल ऑफ़ ड्यूटी गेम आया था जो की 1 October 2019 में लांच हुआ था और अब कुछ महीने पहले BGMI गेम आया जो की 2 July 2021 को लांच हुआ है अब यदि आप इन सभी गेम्स की लांच होने की तारिक ध्यान से देखे तो फ्री फायर सबसे पहले आया था तो फ्री फायर इस हिसाब से इन सभी गेम्स का बाप हुआ। इन सभी गेम्स की तुलना में फ्री फायर सबसे अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है तो डाउनलोड की संख्या के हिसाब से भी फ्री फायर इन सभी गेम्स का बाप साबित हुआ है।

अब यदि हम ग्राफिक्स की नजर से देखे तो BGMI, फ्री फायर और कॉल ऑफ़ ड्यूटी की तुलना में काफी ज्यादा अच्छा है और इसके भारत में कई सारे लोग दीवाने भी है, तो यदि पॉपुलैरिटी और ग्राफिक्स की क्वॉलिटी के हिसाब से देखे तो फ्री फायर का बाप BGMI गेम है। BGMI गेम को KRAFTON कंपनी ने बनाया है जो की दक्षिण कोरिआ की कंपनी है और यह गेम पहले PUBG मोबाइल के नाम से जाना जाता था जो भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले बंद कर दिया था इस कारण वश इस कंपनी ने गेम में कुछ बदलाव करके फिर से इस गेम को भारत में BGMI नाम से पुनः आरभ किया।

Free Fire Vs BGMI Vs Call of Duty

Free Fire Vs BGMI Vs Call of Duty

इन तीनो मुख्य गेम्स की प्रमुख जानकारी कुछ इस प्रकार है –

तुलनाFree Fire BGMI Call Of Duty
Downloads500 million+ downloads50 million downloads500 million downloads 
Rating 4 Star4.5 Star4.5 Star
Launch date 23 August 20172 July 20211 October 2019
Fan base 80 million+60 million+70 million+

कुल मिलाकर तुलना

अब हम इन सभी गेम्स की तुलना करेंगे जिससे आपको यह जानने में मदत मिलेगी की कोनसा गेम सबसे ज्यादा बेहतर है, मुख्य रूप से अब हम आपको इन सभी गेम्स के विशेषताएं और असुविधाये बतायेगे, यदि आप इन सभी गेम्स में से किसी एक को चुनना चाहते है तो आप इन विशेषताओ के आधार पर चुन सकते है। यह जानकारी पड़ कर आप खुद ही समझ जायेगे की कोनसा गेम किसका बाप है।

Free Fire गेम की विशेषताएं

  • फ्री फायर गेम का साइज काफी कम है इसलिय यह हर एक फ़ोन में चल जाता है और इस गेम को आराम से चलाने के लिए 2GB RAM वाला फ़ोन भी काफी है।
  • फ्री फायर भारतीय खिलाड़ियों का काफी ध्यान रखता है और उनके लिए हर दिन नए – नए कार्यकर्म लाता रहता है।
  • फ्री फायर गेम को खेलना आसान है क्युकी इस गेम के एक राउंड को खेलने में सिर्फ 10 मिनट लगते है।
  • फ्री फायर यदि आप लगतार भी खेले तो आपका मोबाइल गरम नहीं होगा।
  • फ्री फायर में फ्री में कई सारे इनाम मिलते रहते है।

उपयोगी लिंक्स –

Free Fire गेम की असुविधाएं

  • फ्री फायर गेम को खेलने में काफी ज्यादा इंटरनेट की जरुरत पड़ती है।
  • फ्री फायर गेम में कई बार सर्वर डाउन हो जाता है जिसके कारण गेम को फिर से शुरू करना पड़ता है।
  • फ्री फायर में प्रीमियम वस्तुओ को खरीदने के लिए आपको असली पैसो का उपयोग करना पड़ता है।

BGMI गेम की विशेषताएं

  • BGMI गेम खेलने में अत्यधिक मजेदार है आपको यह गेम खेलने में काफी मजा आएगा।
  • BGMI गेम के द्रश्य काफी गुणवत्ता वाले होते है।
  • BGMI में आप आपके करैक्टर को खुद बना सकते है।
  • इस गेम में आपको कई प्रकार के परिवहन देखने को मिल जायेगे।

BGMI गेम की असुविधाएं

  • BGMI गेम में आपको 2 घंटे की लिमिट देखने मिलेगी यानि आप इस गेम को 2 घंटे से अधिक नहीं खेल सकते है।
  • यह गेम को खेलने के लिए आपको एक मजबूत इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ेगी।
  • नए बैटल रॉयल खिलाड़ियों के लिए यह खेल खेलना काफी मुश्किल हो सकता है।

Call Of duty गेम की विशेषताएं

  • यह गेम आपको रियल आर्मी अफसर की जिंदगी महसूस करता है।
  • इस गेम के ग्राफ़िक्स काफी हद तक असली जैसे लगते है।
  • इस गेम को आप आपके दोस्तों के साथ ग्रुप में भी खेल सकते है।

Call Of duty गेम की असुविधाएं

  • यह गेम खेलने में सबसे अधिक मुश्किल है।
  • कॉल ऑफ़ ड्यूटी गेम को भारत में कम लोग खेलते है इसलिय आपको इस गेम में इंडियन प्लेयर्स काफी कम मिलेंगे।
  • इस गेम को खेलने के लिए आपके फ़ोन के RAM कम से कम 4GB होना ही चाहिए।
  • इस गेम को खेलते समय फ़ोन थोड़ा सा गरम हो जाता है।
  • कॉल ऑफ़ ड्यूटी में गेम के अन्दर दिए गए बटन को दबाना कठिन होता है।

जरुरी प्रश्न और उत्तर

क्या फ्री फायर का बाप PUBG है?

वास्तव में है नहीं था। PUBG मोबाइल गेम को भारत सरकार के कुछ दिनों पहले बैन कर दिया था। जिसके बाद इस कंपनी ने PUBG से मिलता जुलता नया गेम बनाया जिसका नाम BGMI है, तो अब PUBG मोबाइल भारत में नहीं है तो यह गेम फ्री फायर का बाप नहीं हुआ।

क्या फ्री फायर हमेशा सभी गेम्स का बाप रहेगा?

जिस तरह से यह गेमिंग इंडस्ट्री बड़ रही है ये कह पाना तो मुश्किल है की फ्री फायर हमेशा सभी गेम्स का बाप रहेगा या नहीं, पर फिर भी कोई भी गेम हमेशा टॉप पर नहीं रह सकता हर गेम अपने अपने टाइम का राजा होता है, वैसे देखा जाये तो जिस तरह से फ्री फायर गेम अपने खिलाड़ियों का मनोंरजन करता है शायद इसके खिलाड़ी इससे हमेशा के लिए दीवाने रहेंगे।

अंतिम शब्द

अब मुझे यह लगता है की शायद आपको अभी तक यह पता चल गया होगा की फ्री फायर का बाप कौन है, पर फिर भी मुझे इस विषय पर थोड़ा और बोलना चाहिए, तो देखो सभी गेम्स का अपना – अपना फैन बेस होता है और यदि आप फ्री फायर के प्रेमी है तो आप फ्री फायर की ही तारीफ करेंगे न की किसी और गेम की बिलकुल इसी तरह दूसरे गेम्स के भी खिलाड़ी उन्ही के मनपसंदीदा गेम की तारीफ करेंगे। इंडिया में सबसे अधिक लोकप्रिय गेम BGMI है फिर तो यह फ्री फायर ही नहीं बाकि सभी गेम का बाप हुआ, पर ऐसे नहीं है दोस्तों हमारा फ्री फायर भी किसी से कम नहीं है इस गेम को दुनियाभर में इतना खेला जाता है की कोई दूसरा बैटल रॉयल गेम आज की तारिक में इसके टक्कर में नहीं है बस लोग इसके ग्राफ़िक्स कार्टून जैसे होने के कारण इसकी चर्चा करना कम पसंद करते है। मुझे उम्मीद है की अब आप सब कुछ समझ गए होंगे और में इस विषय को अब समाप्त करना चाहुगा। वैसे फ्री फायर वालो थोड़ी ताकत दिखाओ अपनी इन आज कल के बच्चो को इस आर्टिकल के निचे ” जय फ्री फायर ” के कमैंट्स एक हज़ार बार पुरे कर के। फ्री फायर में सभी Characters को फ्री में लेने के लिए यहाँ क्लिक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here