Free Fire Kaise Chalte Hain

0
Free Fire Kaise Chalte Hain
Guide on Free Fire Kaise Chalte Hain

दोस्तों फ्री फायर गेम सबसे ज्यादा खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है, एक रिपोर्ट के अनुसार फ्री फायर गेम में रोज एक्टिव होने वाले प्लेयर की संख्या लगभग 80 मिलियन है। आज भारत में भी लाखों लोग फ्री फायर गेम खेलते हैं और इनमें से बहुत से लोग इस गेम के दीवाने भी हैं। जब भी हम फ्री फायर गेम खेलते हैं तो हमारे मन में बहुत से सवाल आते हैं, जिनके बारे में हम कभी-कभी सोचते हैं लेकिन कुछ समय बाद हम इन्हें भूल जाते हैं। अगर आप भी फ्री फायर या कोई और बैटल रॉयल गेम खेलते हैं तो आपने कभी ना कभी इस बारे में सोचा होगा कि आखिर यह गेम या फ्री फायर कैसे चलता है।

फ्री फायर या किसी भी अन्य ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम चलने के पीछे एक बहुत रोचक प्रक्रिया होती है, अगर आप फ्री फायर कैसे चलता है यह जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही स्थान पर हैं, इस आर्टिकल के जरिए आपको इस विषय पर कुछ जरूरी जानकारी दी जाएगी।

Free fire kaise chalte hain

Free fire game kaise chalte hain
Free fire game kya hai, Aur Free fire game ko kaise khele.

फ्री फायर गेम 1 ऐसा गेम है जिसमें आप अन्य प्लेयरो के साथ मैच खेल सकते हैं सरल भाषा में कहें तो यह एक मल्टीप्लेयर गेम है, आपने अक्सर सिंगल प्लेयर गेमों को खेल कर देखा होगा और आप जानते ही होंगे की इन गेमों को खेलने में ज्यादा मजा नहीं आता लेकिन फ्री फायर गेम एक ऐसा गेम है जिसमें आप अन्य लोगों के साथ सीधा इंटरेक्ट कर पाते हैं। इसी के साथ आप अन्य प्लेयरो को Emotes दिखा सकते हैं तथा और भी बहुत सी चीजें कर सकते हैं जैसे कि मैसेज भेजना, ऑडियो चैट आदि। कभी ना कभी आप भी सोचते होंगे कि आखिर यह सब कैसे मुमकिन है। दोस्तों यह सब मुमकिन होता है, आपके इंटरनेट कनेक्शन और सर्वर की सहायता से।

फ्री फायर गेम एक ऐसा गेम है जिसमें इस गेम में मौजूद सभी प्लेयर का अकाउंट एक सर्वर से जुड़ा हुआ होता है, सर्वर में फ्री फायर खेलने वाले ज्यादातर लोगों का डाटा स्टोर रहता है।

जैसे ही हम अपने मोबाइल फोन में या फिर किसी और चीज में फ्री फायर गेम खेलते हैं तो आपके इंटरनेट कनेक्शन से यह गेम सर्वर से कनेक्ट हो पाता है, और जैसे ही आप अपने मोबाइल से इस गेम में कुछ करते हैं तो यह डाटा के रूप में सर्वर के पास पहुंचता है इसके बाद आपके सर्वर से जुड़े अन्य लोगों तक भी यह मैसेज पहुंच जाता है। इसी प्रकार यह एक नेटवर्क जैसा बना रहता है और जैसे ही अन्य लोग कुछ करते हैं तो तुरंत ही आपको सर्वर के माध्यम से सारी जानकारी पहुंचती है।

दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि फ्री फायर गेम का एक ही सर्वर है तो आप गलत है, फ्री फायर गेम सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में से एक है और इस गेम में प्लेयरो की संख्या बहुत ज्यादा है जिसके कारण इस गेम को सिर्फ एक सर्वर में नहीं इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर इस गेम का एक ही सर्वर होगा तो इस गेम को खेलने में बहुत सी परेशानियां आएंगी जिसके कारण Garena द्वारा अलग-अलग देशों में सर्वर लगाए गए हैं, ताकि हर देश के खिलाडी इस गेम को आसानी से खेल सके।

Garena के लगभग 13 सरवर मौजूद है जो कि नीचे बताए गए हैं –

  • भारत का फ्री फायर सरवर
  • इंडोनेशिया का फ्री फायर सर्वर
  • थाईलैंड का फ्री फायर सर्वर
  • ब्राजील का फ्री फायर सर्वर
  • वियतनाम का फ्री फायर सर्वर
  • रसिया का फ्री फायर सर्वर
  • मेक्सिको का फ्री फायर सर्वर
  • मिडिल ईस्ट का फ्री फायर सर्वर
  • ताइवान का फ्री फायर सर्वर
  • यूरोप का फ्री फायर सर्वर
  • मलेशिया का फ्री फायर सर्वर
  • बांग्लादेश का फ्री फायर सर्वर

यदि आप फ्री फायर में Unlimited डायमंड्स Free में लेना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर सकते है, और बुल्कुल फ्री में 1000 डायमंड्स ले सकते है।

Free fire फ़ोन में कैसे चलाये

फ्री फायर गेम को सबसे बेहतर बैटल रॉयल गेम में से एक माना जाता है, इस गेम के फीचर्स बहुत ही बेहतरीन है और अगर आप इस गेम को खेलने की सोच रहे हैं तो आपको इसे जरूर इंस्टॉल करना चाहिए। अगर आप इस गेम को फोन में चलाने की प्रक्रिया नहीं जानते हैं तो इस गेम को फोन में चलाने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे –

Steps to Turn on Internet
Turn on the internet of your phone.

स्टेप 1. मोबाइल डाटा या वाईफाई से कनेक्ट करें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा इसके लिए आप अपना मोबाइल डाटा चालू सकते हैं या फिर भी वाईफाई नेटवर्क से अपने डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।

Steps to open app store
Open App store of your phone.

स्टेप 2. प्ले स्टोर या एप स्टोर खोलें

इसके बाद आपको अपने मोबाइल में मौजूद एप्लीकेशन स्टोर खोलना होगा, अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो प्ले स्टोर खोलें और अगर आप एक आईओएस स्मार्ट फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको एप स्टोर खोलना होगा।

Steps to install free fire game
Search for term “Free fire”

स्टेप 3. फ्री फायर सर्च कर के इनस्टॉल करे

प्ले स्टोर या एप स्टोर खोलने के बाद आपको सर्च बार का एक विकल्प दिखाई देगा, आपको इसमें फ्री फायर डालकर सर्च विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप फ्री फायर सर्च करेंगे तो आपके सामने फ्री फायर एप्लीकेशन आ जाएगी और इसी के साथ आपके पास इंस्टॉल करने का विकल्प भी होगा, आप को इस गेम को इंस्टॉल करने के लिए इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Log in process in free fire
Log in using your Facebook account

स्टेप 4. फ्री फायर ओपन कर लॉगिन करें
फ्री फायर इंस्टॉल होने के बाद आपको फ्री फायर गेम ओपन करना होगा और इसके बाद आपको इस गेम में अकाउंट बनाना होगा, इसके लिए आप अपनी फेसबुक ID का इस्तेमाल कर सकते हैं। लॉग इन करने के बाद आपको अपना नाम दर्ज करना होगा और इसके बाद आपको एक ट्यूटोरियल देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप आसानी से गेम को समझ पाएंगे।

Select mode as classis match or rank match
Select mode as classis match or rank match

स्टेप 5. मोड चुनकर स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

जैसे ही आप Log In कर लेंगे तो आपको स्क्रीन पर एक स्टार्ट बटन दिखाई देगा, और इसी के ऊपर आपको मोड चुनने का विकल्प दिखाई देगा, आप अपने अनुसार कोई भी मोड़ चुन सकते हैं और गेम को खेलने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

आपको यह भी पता होना चाहिए:

Free Fire Game kaise khele | Free Fire kaise chalta hai | how to play Free Fire

FAQ’s – Free fire kaise chalte hain

क्या 13 साल के बच्चे फ्री फायर खेल सकते हैं?

अगर आप फ्री फायर गेम खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए, फ्री फायर गेम को प्ले स्टोर तथा एप स्टोर पर 17 प्लस की एज रेटिंग दी गई है। अगर आप 17 साल से कम उम्र के हैं तो आपको इस गेम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 13 साल के बच्चे को फ्री फायर गेम से दूर रहना चाहिए, इस गेम से उनके दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

क्या BGMI गेम फायर की कॉपी है?

BGMI गेम फ्री फायर गेम की कॉपी नहीं है और ना ही फ्री फायर गेम BGMI गेम की कॉपी है, यह दोनों ही बैटल रॉयल गेम है। फ्री फायर और BGMI गेम में बहुत सी समानताएं हैं, लेकिन इन दोनों में बहुत से यूनीक फीचर भी हैं। ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोग इन दोनों ही गेमों को पसंद करते हैं और यह दोनों ही गेम एक समान लोकप्रिय भी हैं।

फ्री फायर गेम को कैसे हैक करें?

फ्री फायर गेम एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय गेम है, और इस गेम को सुरक्षित बनाने के लिए Garena द्वारा बहुत काम किया जाता है। हालांकि बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या फ्री फायर गेम को हैक किया जा सकता है, तो इसका उत्तर है नही, आप इस गेम को हैक नहीं कर सकते।

अंतिम शब्द

दोस्तो, इस गेम में हमने फ्री फायर गेम से जुड़े कुछ जरूरी विषय बताएं जिनमें से प्रमुख ‘Free fire kaise chalte hain’ है। इस गेम में आपको फ्री फायर गेम के चलने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान भाषा में समझाया गया है। इसी के साथ इस आर्टिकल में कुछ जरूरी प्रश्न भी जोड़े गए हैं जो कि आपको इस आर्टिकल में बताए गए विषयों को आसानी से समझने में मदद करेंगे। मैं आशा करता हूं कि इस आर्टिकल के द्वारा आप तक पहुंचाई गई जानकारी आपके काम आएगी। अगर आप इस आर्टिकल से जुड़े अपने सुझाव या शिकायत हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here