जिओ फ़ोन में फ्री फायर कैसे खेले

0
जिओ फ़ोन में फ्री फायर कैसे खेले

फ्री फायर के क्रेज़ दिन ब दिन बड़ रहा है पर कुछ लोग फ्री फायर को अपने जिओ फ़ोन में खेलना चाहते है तो हम आपको बता देंगे की आप फ्री फायर को अपने जिओ फ़ोन में कैसे चला सकते है तो चलिए फिर शुरू करते है और यदि आप इस लेक को ध्यान से पढ़ोगे तो आपको फ्री डायमंड्स भी मिल जायेगे।

जिओ फ़ोन में फ्री फायर कैसे खेले ?

Advertisement
  • सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन का नेट चालू करे।
  • अब आप यूट्यूब को ओपन करे।
  • अब आपको यूट्यूब में फ्री फायर गेमप्ले सर्च करना होगा।
  • अब वह वीडियो सेलेक्ट करे जिसमे गेम की आवाज़ हो न की किसी यूटूबेर की।
  • अब उस वीडियो को फुल स्क्रीन पर चलाये।

बस यही तरीका है जो आप ने यूट्यूब की नकली या कहे फेक वीडियो में देखा था। आप भी इस तरीका का उपयोग करके अपने दोस्त को उल्लू या कहे अप्रैल फुल बना सकते है बस आपको वीडियो के साथ साथ मोबाइल के बटन्स पर अपने उंगलियों को चलना है है न बड़ा आसान।

फ्री फायर जिओ फ़ोन में क्यों नहीं चलता है ? क्या जिओ फ़ोन में फ्री फायर खेलना संभव है ?

सबसे पहले बात करते है फ्री फायर को किसी भी फ़ोन में चलने के लिए कोन कोन से चीजों की आवश्यकता होती है

  • एक अच्छा सा प्रोसेसर।
  • दो GB से अधिक रेम ।
  • बड़ी डिस्प्ले।
  • टच स्क्रीन।

इन सब बातो से ये तो साफ हो गया की आपको फ्री फायर को चलने के लिए एक स्मार्टफोन ही होना क्युकी ये सब आपको जिओ फ़ोन में नहीं मिलता न जिओ फ़ोन में टच स्क्रीन है और नहीं ही अच्छा प्रोसेसर जो फ्री फायर को चला सके फ्री फायर एक फीचर फ़ोन है न की स्मार्टफोन तो फ्री फायर को जिओ फ़ोन में चलाना असंभव है।

जिओ फ़ोन में फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे ?

अब आपकी संतुष्टि के लिए हम ये भी बता देते है की फ्री फायर को जिओ फ़ोन में कैसे डाउनलोड करे आप खुद भी चेक करले एक बार ताकि आपको पता चल जाये फ्री फायर जिओ फ़ोन में नहीं चल सकता।

  • सबसे पहले प्लेस्टोरे में जाये।
  • प्लेस्टोरे में सर्च करे फ्री फायर।
  • फ्री फायर मिल जाये तो उस पर क्लिक करके इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर दे।

इनस्टॉल पर क्लिक करने पर फ्री फायर डाउनलोड नहीं होगा और हो भी गया तो कुछ न कुछ एरर आ जाएगा आप चाहे तो गूगल से भी फ्री फायर को डाउनलोड कर सकते है पर वो भी नहीं चलेगा आपके सभी प्रयास व्यर्थ जायगे तो अच्छा ही है की आप कोशिश न करे क्युकी यह असंभव है

फ्री फायर को जिओ फ़ोन में डाउनलोड कैसे करे 2021 ? फ्री फायर को जिओ फ़ोन में कैसे चलाये 2021 ?

फ्री फायर का यह लेख पड़ कर आपको यह तो पता चल ही गया होगा की फ्री फायर को आप जिओ फ़ोन में नहीं चला सकते चाहे आप कुछ भी करले क्युकी फ्री फायर सिर्फ टच स्क्रीन पर चलता है आप बटन वाले फ़ोन में गरेना फ्री फायर को नहीं खेल सकते।

फ्री फायर को जिओ फ़ोन 2 में कैसे खेले ? फ्री फायर को जिओ फ़ोन 2 में कैसे चलाये ?

जिओ फ़ोन भारत में काफी ज्यादा बिका था और जिओ कंपनी ने जिओ फ़ोन सफल हो जाने पर जिओ फ़ोन २ लांच किया था अब ये फ़ोन में कुछ फीचर ज़्यादा तो थे पर यह फ़ोन भी फ्री फायर को नहीं चला सका क्युकी यही भी एक फीचर फ़ोन था न की एंड्राइड और फ्री फायर सिर्फ तीन सिस्टम्स पर चलता है पहला एंड्राइड दूसरा एप्पल का IOS और तीसरा कम्प्यूटर और लैपटॉप तो इससे साफ़ है की आप बटन वाले किसी भी फ़ोन में गरेना फ्री फायर नहीं खेल सकते।

निचे दिए गए वीडियो को देखे जिसमे फ्री फायर को डाउनलोड करने का तरीका तो बताया है पर वीडियो फेक है क्युकी वीडियो को एडिट कर फ्री फायर को चलाया गया है या कहे फ्री फायर का वीडियो यूट्यूब पर ओपन कर दिखाया गया है।

fake viral video

अगर आप फ्री फायर में प्रो बनाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे

अगर आप फ्री फायर में फ्री अनगिनत डायमंड्स लाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे

तो आपको पता चल चूका होगा की आप जिओ फ़ोन में फ्री फायर खेल पाओगे या नहीं। निचे कुछ जरुरी जानकारी है इसी विषय से जुडी जरूर पड़े जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर शेयर कर दे धन्यवाद।

FAQ

फ्री फायर को बटन वाले फ़ोन में कैसे खेले ?

बटन वाले फ़ोन की डिस्प्ले काफी ज्यादा छोटी होती है और साथ ही उनका प्रोसेसर भी कमज़ोर होता है और फ्री फायर सिर्फ टच स्क्रीन या फिर कंप्यूटर पर ही चलता है तो आप फ्री फायर को किसी भी बटन वाले फ़ोन में नहीं खेल पाओगे और न ही इनस्टॉल कर पाओगे यह असंभव है और बहुत ज़्यादा मुश्किल भी।

फ्री फायर को जिओ फ़ोन में डाउनलोड कैसे करे 2021?

आसान है प्लेस्टोरे से या फिर गूगल पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते है पर इनस्टॉल कर पाना बहुत ज़ादा मुश्किल है तो फ्री फायर को डाउनलोड करने में अपने फ़ोन का डाटा व्यर्थ न करे और न ही डाउनलोड करने में अपना समय बर्बाद करे आप फ्री फायर को सिर्फ अच्छे एंड्राइड फ़ोन पर ही खेल पाओगे।

फ्री फायर को जिओ फ़ोन में कैसे खेले ?

जिओ फ़ोन में आप खेल तो नहीं सकते पर यूट्यूब पर फ्री फायर के वीडियोस जरूर देख सकते है शायद जिओ कंपनी कोई सस्ता सा एंड्राइड फ़ोन लॉच करे जल्दी से जिसमे फ्री फायर चल सके पर अभी जितने भी जिओ फ़ोन लॉच हुए है फिर वो जिओ फ़ोन हो या जिओ फ़ोन २ आप दोनों में ही फ्री फायर नहीं चला पाओगे।

जिओ फ़ोन में फ्री फायर गेम कैसे खेले ?

जिओ फ़ोन में फ्री फायर गेम नहीं चल पाएगा क्युकी वह गेम का साइज काफी ज़्यादा बड़ा है और साथ ही फ्री फायर चालने के लिए एंड्राइड सिस्टम की जरूर पड़ती है तो आप जिओ फ़ोन में फ्री फायर नहीं खेल पाओगे और ना ही डाउनलोड और इनस्टॉल कर पाओगे।

जिओ फ़ोन में फ्री फायर कैसे डाले या जिओ फ़ोन में फ्री फायर कैसे शेयर करे ?

जिओ फ़ोन में ब्लूटूथ की मदत से आप फ्री फायर को डाल सकते है पर जब वह चलना ही नहीं है तो समय बर्बाद करके कुछ उपयोग नहीं इससे अच्छा है की आप अपने एंडॉयड फ़ोन में ही फ्री फायर खेले जिओ फोन में फ्री फायर नहीं चल पायेगा।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो जरूर शेयर करे फिर से एक बार और धन्यवाद

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here