अगर आप फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनना चाहते है तो आपको हम फ्री फायर के सारे प्रो टिप्स आज बता देंगे साथ में फ्री डायमंड्स में आपको मिल जायेगे तो पेश है आपके सामने फ्री फायर में प्रो कैसे बने 2021 तो चलिए शुरू करते है
फ्री फायर ट्रिक्स एंड टिप्स 2021 इन हिंदी
हर फाइट के लिए अलग अलग गन्स यूज़ करे
- फ्री फायर में शार्ट रेंज यानि पास के दुश्मन को मरने के लिए अलग और दूर के दुश्मन को मरने के लिए अलग अलग गन का उपयोग करे। फ्री फायर में आप शार्ट रेंज के लिए mp40 गन का प्रयोग कर सकते है और दूर के लिए ak या फिर स्कार गन का उपयोग कर सकते है।
सुरक्षित जगह पर उतरे
- सुरक्षित जगह पर उतरे मतलब ऐसी जगह जहा पर कोई नहीं उतरता है अगर आप नए प्लेयर है और आप क्लॉकटॉवर या फिर पीक जैसी जगह पर उतरेंगे तो आपको तुरंत दुश्मन जो प्रो है वो मार देंगे तो आप सुरवात में कोई सेफ जगह का चुनाव करे और वही उतरे।
हेलमेट और वेस्ट के बिना फाइट मत ले
- फ्री फायर में हमेशा बिना हेलमेट और वेस्ट के फाइट मत करे यदि दुश्मन के पास हेलमेट और वेस्ट है और यदि आपके पास नहीं है तो दुश्मन जीत जायेगा क्युकी हेलमेट और वेस्ट गोलियों का डैमेज आधा कम कर देते है।
अधिक डैमेज देने वाली गन का उपयोग करे
- फ्री फायर में कुछ गन ऐसी है जिनका डैमेज नहीं के बराबर है तो बेहतर होगा की आप इन गन का उपयोग ना ही करे जैसे p90 और स्कार जैसी गन्स इस लिस्ट में शामिल है।
प्रो टीममेट्स ढूंढे
- फ्री फायर में प्रो टीममेट्स ढूंढे वह आपको भी प्रो बनने में मदद करेंगे साथ ही आपको गेम खेलने में भी मज़ा आएगा। यदि आप प्रो प्लेयर की id और उसका पासवर्ड भी चाहते है तो आपको हम वो भी दे देंगे बस आप इस लेक को पूरा पड़े ।
लेजेंड्री गन्स का उपयोग करे
- लेजेंड्री गन्स यानि वह गन्स जिनका कलर चमकीला होता है इन्हे स्किन्स भी कहा जाता है यह आप फ्री में भी ले सकते है और खरीद भी सकते है जब आप इन स्किन्स से खेलोगे तो आपको बड़ा मज़ा आएगा क्यों की ये स्किन्स दुश्मन को बहुत ही कम गोलियों में मार देता है और रीलोड में भी कम समय लगता है तो आप इन का प्रयोग कर सकते है।
रिक्शा और जीप का प्रयोग ना करे
- फ्री फायर में टूटू यानि रिक्शा का उपयोग ना करे जीप भी रिक्शा के सामान ही है यह दोनों पर दुश्मन जितने भी गोली चलाये सारी गोली आपको ही लगेगी और साथ ही ये गाड़िया जल्दी ब्लास्ट हो जाते है तो जब बहुत ज़रूरी हो तभी इनका प्रयोग करे या फिर नहीं करे।
हमेशा मॉन्स्टर ट्रक या फिर पिक उप ट्रक का उपयोग करे
- यह दोनों ऐसी गाड़ी है जिनमे आपके ऊपर दुश्मन कितने भी गोली चला ले सभी गोली गाड़ी से टकरा जायगी और बहुत कम गोली आपको लगेगी । तो जहा भी यह गाड़ी कड़ी देखे तुरंत सवार हो जाये ।
लाल जोन में ना जाये
- लाल जोन एक छोटा सा लाल कलर का घेरा होता है जिसमे बहुत सारे बोम्प गिरते है तो जब भी यह आपके ऊपर बने तुरंत घर में चले जाये या कही पर चुप जाये तो आप सेफ रहगे।
हाई लूट = ब्लू जोन
- यदि आप लेवल 4 का हेलमेट और वेस्ट साथ में अच्छी गन्स लेना चाहते है तो छोटा सा मैप जो गेम खेलते समय कोने में होता है वहा क्लिक करे और जहा भी नीला सर्किल दिख रहा हो वह कूद जाये।
ग्लो वाल का सही प्रयोग
- जब भी ड्राप लूटना हो ग्लो वाल को हाथ में रखे और जिस दिशा से गोली का निशान आये उधर ग्लो वाल लगा दे यह ट्रिक का उपयोग आप अपने दोस्त को रेविएव करते समय भी कर सकते है।
ग्लाइडर का सही उपयोग
- जिस घर की सिडिया न हो उस घर की छत पर आप ग्लाइडर का उपयोग कर आसानी से जा सकते है।
घास का सही उपयोग
- जहा बात pubg की हो हर कोई लास्ट जोन में घास में लेट जाते है पर फ्री फायर में घास कम होने के कारन आप जल्दी देख जाते हो तो कोशिश करे आप घास को देखकर बहुत कम लैटे और ग्लूव वाल का प्रयोग अधिक करे।
गिल्ली बुश का उपयोग
- फ्री फायर में वुकॉंग करैक्टर है जो अपने आप को एक छोटा सा पौधा बना लेता है यह आपकी दुश्मन से छुपने में मदत करता है अगर आपके पास यह नही है तो आप आस पास के पोधो में चुप सकते है जो आपको पीक के पास आसानी से मिल जायेगा
फ्लॅशबॅन्ग का उपयोग
- फ़्लैश बंग जब भी आप दुश्मन पर फेंकोगे तो उसे कुछ सेकंड के लिए कुछ भी नहीं देखेगा तो जब भी आप को दुश्मन घर में छुपा देखे उसके ऊपर यह फेक दे।
लैंड माइन का प्रयोग
- जब भी आप किसी घर पर कैंप कर रहे हो तो उस घर के सीढ़ियों पर लैंडमिने लगा दे। दो लैंडमिने लगाए दुश्मन जल्दी क्नोव आउट हो जायेगा।
रोज लॉगिन करे
- फ्री फायर में रोज लॉगिन करे जिससे आप गेम के बारे में अपडेट रहगे और आपको फ्री में गन्स स्किन्स भी मिल जायेगे क्युकी आपको फ्री फायर के सभी इवेंट्स के बारे में पता रहेगा।
पांडा पेट का उपयोग करे
- सभी फ्री फायर के प्रो प्लेयर पांडा को यूज़ करते है क्युकी यह पेट हर किल करने पर आपकी हेल्थ HP बड़ा देता है तो आप भी पांडा ही इस्तेमाल करे।
कभी भी गेम एग्जिट न करे
- गेम एग्जिट करने से बहुत ज़्यादा रैंक घट जाता है तो एग्जिट करने से अच्छा दुश्मन के हाथो मर जाये रैंक कम घटेग।
प्रो टिप्स एंड ट्रिक्स फॉर फ्री फायर इन हिंदी 2021 यह सभी टिप्स एंड थी जो आप फ्री फायर में उपयोग कर सकते है।
सिर्फ बेस्ट करैक्टर का उपयोग करे 2021 – फ्री फायर बेस्ट करैक्टर 2021
फ्री फायर में DJ ALOK का उपयोग कर सकते है जो काफी अच्छा करैक्टर है फ्री में DJ ALOK लेने के लिए यहाँ क्लिक करे
फ्री फायर में ग्रांडमास्टर पर कैसे जाये
- सुरक्षित जगह पर उतरे
- फाइट को इग्नोर करे
- लास्ट के 10 दुश्मन बचने पर लड़ना शुरू करे
- जब भी आप पर दुश्मन रश कर रहे हो वहा से तुरंत बाग़ जाये
- अपनी स्किल्स को सुधरे
- अपनी ग्लो वाल लगाने की स्पीड को बढ़ाये
यदि आप फ्री में लेजेंड्री गन्स की स्किन लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे
फ्री में डायमंड्स लेने के लिए यहाँ क्लिक करे 100 डायमंड्स तुरंत मिलिगे
फ्री फायर टिप्स एंड ट्रिक्स 2021 का लेख पड़ने के लिए धन्यवाद। निचे कुछ फ्री फायर से जुड़े हुए सवाल है जरूर पढ़े फ्री फायर में अनगिनत डायमंड्स ले फ्री में यहाँ क्लिक करे
FAQ related to free fire pro tips and tricks in hindi 2021
फ्री फायर में प्रो बनने के लिए आप इलीट पास या फिर डायमंड्स ले सकते है जिससे आप प्रो देखने लगोगे। साथ में आप आपके स्किल्स और गेमप्ले को भी सुधार सकते है जो आपको और भी ज्यादा प्रो बना देंगे । अछि गन्स की स्किन भी आपको प्रो बना सकते है आपको सभी चीजे मेन्टेन करना होगी आपकी स्किल्स , कपडे और गन्स की स्किन्स तभी आप असली प्रो बन पाओगे।
रैंक पुश करना आसान है सेफ खेले और हमेशा दोस्तों के साथ खेल जो आपको रविएव दे और आपकी मदद करे साथ की दुश्मन को बड़े आसानी से मार दे आप प्रो बनने के लिए ट्रिगर्स बटन का भी प्रयोग कर सकते है जो आपको ऑनलाइन बड़े आसानी से मिल जाएगी और यदि आप दो ऊँगली से खेलते है तो आप चार उंगलियों से खेले आपकी मूवमेंट स्पीड तेज़ हो जाएगी।
हीरोइक पर जाना आसान है आपको हर मैच में 5 किल्स करने है और टॉप 10 में आने के बाद ही दुश्मन से फाइट लेना है हर मैच इस तरीके से खेले आप बहुत जल्द फ्री फायर में हीरोइक पर पहुंच जायेगे साथ ही ध्यान रखे की आप अपने फ्री फायर के सबसे अच्छे दोस्तों के साथ ही खेले जो आपकी हीरोइक पर जाने में मदत करेंगे।