Free Fire में DJ Alok कैसे ले Free में

0
free fire me dj alok kaise le free me
free fire me dj alok kaise le free me

हेलो दोस्तों, दोस्तों अगर आप मोबाइल फोन और इंटरनेट से जुड़े हुए हैं तो आप आए दिन फ्री फायर और पब्जी जैसे गेमों के बारे में सुनते ही रहते होंगे। अगर आप भी एक फ्री फायर प्लेयर है तो आप डीजे आलोक के बारे में जानते ही होंगे। दोस्त डीजे आलोक फ्री फायर गेम का सबसे खतरनाक कैरेक्टर है और इस कैरेक्टर के लाखों दीवाने हैं। दोस्तों हम सब भी फ्री फायर गेम में DJ ALOK लेना चाहते हैं लेकिन हमारे पास इस कैरेक्टर को लेने के लिए डायमंड नहीं होते।

अगर आपके पास भी फ्री फायर में डीजे आलोक लेने के लिए डायमंड्स नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास है, इस आर्टिकल की सहायता से आप फ्री फायर गेम में फ्री में डीजे आलोक लेने की ट्रिक जान पाएंगे, इस आर्टिकल में बताई गई सभी तरीके सुरक्षित और 100 % वर्किंग है, इस विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल से जुड़े रहे।

फ्री फायर मैं DJ ALOK क्या है?

Advertisement

तो सबसे पहले बात आती है कि डीजे आलोक है क्या? अगर आप फ्री फायर गेम खेलते हैं तो आपको पता ही होगा फ्री फायर गेम में 40 से ज्यादा कैरेक्टर उपलब्ध हैं और इस गेम में समय-समय पर नए-नए कैरेक्टर जोड़े जाते हैं। ऐसे ही कैरेक्टर्स में से एक कैरेक्टर डीजे आलोक भी है। डीजे आलोक फ्री फायर गेम का सबसे बेहतरीन कैरेक्टर माना जाता है तथा इस कैरेक्टर की एबिलिटी अन्य कैरेक्टरओं की एबिलिटी से बहुत ज्यादा बेहतर है।

असली डीजे आलोक कौन है?

दोस्तों डीजे आलोक एक ब्राजीलियन डीजे और सिंगर हैं और इनका जन्म 26 अगस्त 1991 को हुआ था। डीजे आलोक का पूरा नाम Alok Achkar Peres Petrillo है। डीजे आलोक दुनिया भर के डीजे में से अपनी जगह टॉप 10 डीजे में बना चुके हैं।

Free Fire में Dj Alok कैसे ले फ्री में

Advertisement
Free Fire में Dj Alok कैसे ले फ्री में
Free Fire में Dj Alok कैसे ले फ्री में

फ्री फायर गेम डीजे आलोक के फ्री में लेने के बहुत से तरीके हैं, इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप बिना डायमंड का इस्तेमाल किए या बिना टॉपअप किए भी डीजे आलोक ले सकते हैं। फ्री फायर गेम में फ्री में डीजे आलोक लेने के कुछ प्रमुख तरीके नीचे दिए गए हैं –

यूट्यूब के जरिए फ्री में डीजे आलोक ले

Advertisement

दोस्तों अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा यूट्यूब पर बहुत से गेमिंग चैनल मौजूद हैं, इन चैनलों में लोग फ्री फायर पब्जी तथा और भी अन्य गमो की लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं और साथ ही साथ इन गेम्स से रिलेटेड इंटरेस्टिंग वीडियोस बनाते हैं। दोस्तों कई बार फ्री फायर से जुड़े चैनलों पर डीजे आलोक का Giveaway होता है, आपको यूट्यूब के जरिए फ्री में डीजे आलोक लेने के लिए इनके Giveaway में पार्टिसिपेट करना होगा, अगर आपकी किस्मत अच्छी होगी तो आप फ्री में डीजे आलोक जीत पाएंगे।

आपको यह भी पता होना चाहिए:

फेसबुक के जरिए फ्री में डीजे आलोक ले

दोस्तों, आप फेसबुक का इस्तेमाल करके भी फ्री में डीजे आलोक पा सकते हैं, यूट्यूब के साथ-साथ फेसबुक पर भी बहुत से गेमिंग चैनल और गेमर डीजे आलोक का Luck draw करते हैं, अगर आप फेसबुक के माध्यम से फ्री में डीजे आलोक लेना चाहते हैं तो आपको इनके Luck draw में भाग ले सकते है। यदि आप विजेता बनते है तो आपको ये लोग आपकी फ्री फायर गेम की ID में फ्री में DJ Alok भेज देंगे।

फ्री फायर गेम के जरिए फ्री में डीजे आलोक ले

Advertisement

दोस्तों जब भी हम फ्री फायर गेम खेलते हैं, तो उसमें हमें बहुत से लोग मिलते हैं, कभी-कभी हमारे मैच में गेमर या फ्री फायर गेम मैं पैसे खर्च करने वाले लोग आ जाते है। दोस्तों अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी हैं तो आप इन लोगों से दोस्ती कर सकते हैं और इसी के साथ इन लोगों से खुद को डीजे आलोक गिफ्ट करवा सकते हैं। यह काफी आसान तरीके है फ्री फायर में DJ Alok बिलकुल फ्री में लेने का।

जरुरी प्रश्न –

Advertisement
DJ Alok करैक्टर की कीमत क्या है?

दोस्तों, कई बार फ्री फायर गेम खेलने वाले लोगों को डीजे आलोक के प्राइस का पता नहीं होता, दोस्तों मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अगर आप फ्री फायर गेम में डीजे आलोक लेना खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 600 डायमंड्स इस्तेमाल करने होंगे। फ्री फायर गेम में डीजे आलोक का प्राइस 599 डायमंड है।

DJ Alok करैक्टर की एबिलिटी क्या है?

अगर आप फ्री फायर गेम में डीजे आलोक लेने जा रहे हैं तो आपको इस कैरेक्टर की एबिलिटी भी पता होना चाहिए, डीजे आलोक कैरेक्टर की एबिलिटी का नाम Drop the Beat है। अगर आप फ्री फायर गेम में इस एबिलिटी का इस्तेमाल करते हैं और आपकी HP कम है तो इस एबिलिटी से आपकी HP बढ़ जाएगी।

क्या DJ Alok करैक्टर फ्री फायर का सबसे अच्छा करैक्टर है?

जी हां दोस्तों जब भी फ्री फायर गेम में बेस्ट कैरेक्टर की नाम आता है तो ज्यादातर लोग डीजे आलोक को ही फ्री फायर गेम में बेस्ट कैरेक्टर मानते हैं। फ्री फायर गेम में डीजे आलोक कैरेक्टर को साल 2019 में लाया गया था और इसके बाद भी फ्री फायर गेम में बहुत से नए कैरेक्टर आए हैं लेकिन ज्यादातर लोग अभी भी डीजे आलोक को ही पसंद करते हैं।

निष्कर्ष –

Advertisement

दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हमने फ्री फायर गेम में फ्री में डीजे आलोक लेने की कुछ नए तरीके बताए है, मैं आशा करता हूं कि आप को इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी पसंद आई होगी, अगर आप भी फ्री फायर गेम से जुड़े कुछ सुझाव या ट्रिक्स साझा करना चाहे तो आप कमेंट सेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप फ्री फायर में Unlimited डायमंड्स Free में लेना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर सकते है, और बुल्कुल फ्री में 1000 डायमंड्स ले सकते है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here